भारतीय सेना व भारत सरकार के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) कोटा यूनिट ने करौली जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से गैंग के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि शैलेश पुत्र जिनेश जैन (38) निवासी वार्ड नं0 1, वर्धमान नगर, थाना नई मण्डी, हिण्डौन सिटी व सहीराम पुत्र बबलू सिंह (34) निवासी तिघरिया, थाना बालघाट जिला करौली है।
एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि इनमें गिरफ्तार आरोपी शैलेश जैन की हिण्डौन नई मण्डी के सामने स्थित चामुंडा कॉम्पलेक्स में शांतिनाथ कम्प्यूटर शॉप है। इनके कब्जे से इनके द्वारा निर्मित आर्मी की फर्जी डिस्चार्ज डायरियॉ, भारतीय सेना की सील मोहरें, सेना के आईडी कार्ड बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों की रबर स्टॉम्प, मार्कशीटें बरामद की गई।