6 लाख के पार हुई मारुति की इस खास फीचर वाली कार की बिक्री, जानिए वजह

ऑटोमेटिक कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki Automatic car) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने कुल 6 लाख ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पैसेंजर वीकल (Automatic Transmission Passenger Vehicle) बेचे हैं जिनमें से 5 लाख कारें ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलाजी (Auto Gear Shift Technology) से लैस हैं. बता दें कि 2014 में सेलेरियो में एजीएस टेक्नॉलाजी (AGS Technology in Celerio) आने के बाद से ही कारों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2018-19 में ही कंपनी ने ऑटोमेटिक कारों की करीब 2 लाख यूनिट्स बेची हैं.

कंपनी 12 मॉडल्स में ऑटोमेटिक ऑप्शन दे रही है. ये तीन तरह के ऑटोमेटिक ऑप्शन हैं. इनमें AGS (ऑटो गियर शिफ्ट), AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) और CVT (कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) शामिल हैं. मारुति के पोर्टफोलियो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 12 मॉडल मौजूद हैं. इनमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा में एजीएस दिया गया है. अर्टिगा, सियाज और एक्सएल6 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बलेनो में सीवीटी टेक्नॉलाजी है.

मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा, 'मारुति भारतीय बाज़ार में सबसे बेहतरीन ऑटोमेटिव टेक्नॉलजी को लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस रिजल्ट से पता चलता है कि कस्टमर्स में ड्राइविंग को आसान बनाने वाली टेक्नोलाजी को लेकर काफी स्वीकार्यता है. कई तरह के ऑटोमेटिक ऑप्शन कस्टमर्स को उपलब्ध करा कर हम हर तरह के कस्टमर्स की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारी ऑटोमेटिक टेक्नोलाजी किफायती कीमत में बेहतर माइलेज के साथ ड्राइविंग में आसानी लाती है, खासकर शहर के रुकने और चलने वाले बिजी ट्रैफिक में.'